जोशीमठ मुख्य बाजार से नरसिंह मंदिर तक स्थानीय महिलाओं ने निकाल कलश यात्रा

चमोली ।  अयोध्या में रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को लेकर जनपद चमोली के मंदिरों में श्री राम भजन, कीर्तन, सुंदरकांड का पाठ एवं अनुष्ठान जारी है। पालिका व पंचायतों में मंदिरों को सुंदर लाइटिंग से सजाया गया है। जोशीमठ नगर पालिका के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय महिलाओं ने मुख्य बाजार से होते हुए नरसिंह तक दिव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर में राम भजन, संकीर्तन एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया। मठ, मंदिरों की दीवारों पर आकर्षक धार्मिक वॉल पेंटिंग की गई है। इससे पूर्व नगर पालिका द्वारा जोशीमठ में नरसिंह मंदिर में सफाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पंवार, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौहान, पुजारी हनुमंत डिमरी, महिला मंगल दल से आरती उनियाल, सुशीला पंवार एवं अन्य महिलाओं ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

पीपलकोटी में सिया राम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शिवालय में संकीर्तन, गौचर स्थित  रघुनाथ मंदिर में अखंड रामायण पाठ, पोखरी के दुर्गा मंदिर, नंदप्रयाग स्थित काली मंदिर, थराली के शिवालय शंकर मंदिर, कर्णप्रयाग के सांकरी शिवालय, गोपेश्वर के सकलेश्वर महादेव एवं कुंड स्थित हनुमान मंदिर में सुंदर कांड पाठ, भजन, कीर्तन के साथ ही सबकी सहभागिता से स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए। वही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा गोपेश्वर मुख्य बाजार से गोपीनाथ मंदिर तक कलश यात्रा एवं झांकी के साथ ही मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.