जुगलान के नेतृत्व में निरंकारी मिशन ऋषिकेश के स्वयं सेवकों और पर्यावरण मित्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान को दिया अंजाम
ऋषिकेश। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सांस्कृतिक उत्सव और विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन में नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरणविद विनोद जुगलान के नेतृत्व में निरंकारी मिशन ऋषिकेश के स्वयं सेवकों और पर्यावरण मित्रों के द्वारा सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं आसपास क्षेत्र सहित भिन्न भिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।इसके पश्चात त्रिवेणी घाट में निगम कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों द्वारा घाट धुलाई का कार्यक्रम आयोजित करते हुए घाट स्वच्छ किया गया।इस अवसर पर नगर निगम के एस आई अभिषेक मल्होत्रा, एस आई सुभाष सेमवाल,निरंकारी मिशन के शाखा संयोजक हरीश बाँगा, दुष्यंत भाई,कृष्ण खण्डूरी,धर्मेंद्र पयाल,प्रशान्त प्रजापति,हवलदार महेन्द्र सिंह, विनोद रावत सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे।नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर विनोद जुगलान ने बताया कि स्वच्छता अभियान में तीन कुंतल से अधिक प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया जिसे नगर निगम द्वारा निस्तारण के लिए भेजा गया।उन्होंने कहा कल 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में की जाने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर त्रिवेणी घाट सहित सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों को नगर निगम द्वारा सजाया गया है।