महिला स्वयं सहायता संगठनों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ निकाली स्वच्छता जनजागरूकता रैली
1 min read
                ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश की ओर से सांस्कृतिक उत्सव के क्रम में सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत एवं स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर विनोद जुगलान के संयोजन में विद्यार्थियों एवं पर्यावरण कार्यकर्ताओं महिला स्वयं सहायता संगठनों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ स्वच्छता जनजागरूकता रैली का आयोजन करते हुए हरिद्वार ऋषिकेश मुख्य मार्ग नीम करौली नगर हनुमान मंदिर, वीरभद्र रेलवे स्टेशन से लेकर दुर्गामाता मन्दिर मालवीय नगर तक बृहद विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।रैली एवं स्वच्छता अभियान में नीम करौली राजकीय फारेस्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय इण्टर कालेज वीरभद्र आईडीपीएल के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा,एसआई अमित नेगी, सुभाष सेमवाल,राघव, राकेश,विजय पाल सिंह, पंकज सती,मनोज गुप्ता,शिक्षिका सावित्री देवी,सुशील कुमार काला, मनमोहन सिंह,नवल कुमार, रिद्धि-सिद्धि स्वयं सहायता समूह, आराध्या महिला स्वयं सहायता समूह,यमकेश्वर समूह की बहिनों ने भी प्रतिभाग किया।