पर्यावरण विद विनोद जुगलान के संयुक्त तत्वाधान में चलाया सांस्कृतिक उत्सव व स्वच्छता अभियान
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के मुख्य नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी एवं स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गतनगर निगम ऋषिकेश अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह,एसबीएम इण्टर कालेज के जूनियर सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स एवं कालेज के ही राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों,नगर निगम कर्मियों पर्यावरण मित्रों द्वारा मायाकुंड श्री चंद्रेश्वर मंदिर परिसर एवं श्री हेमकुण्ड गुरुद्वारा साहिब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब प्रबन्धन कमेटी एवं अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा की ओर से मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को सिरोपा भेंटकर समान्नित किया गया।इस अवसर पर निगम ऋषिकेश से लेकर हेमकुण्ड गुरुद्वारा तक स्वच्छता जनजागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर विनोद जुगलान ने कहा कि ऋषिकेश हम सबका है और नगर को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।सामुहिक सहयोग से ही हम नगर को स्वच्छ बना सकते हैं।सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।इस अवसर पर एमएनएए शैलेंद्र सिंह नेगी के साथ हिल डेवलपमेंट मिशन के निदेशक रघुवीर सिंह बिष्ट,एस एन ए रमेश सिंह रावत,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रांगड़,कर अधीक्षक नगर निगम कुमारी भारती,जेई विनोद पुरोहित, तरुण लखेड़ा,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा,एमआईएस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।