22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव व स्वच्छता अभियान संचालन को लेकर मंथन

ऋषिकेश।अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड साशन के अदेशानुपालन के क्रम में उत्तरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव मनाने के लिए नगर निगम ऋषिकेश के समस्त वार्डों,महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों,चौक चौराहों एवं घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालन के लिए नगर के सामाजिक संगठनों निगम कर्मियों एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श के लिए बैठक स्वर्ण जयन्ती सभागार में मुख्य नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य मुख्य नगर आयुक्त ने उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से नगर को स्वच्छ रखने के लिए सुझाव मांगे,साथ ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की।उन्होंने निगम कर्मियों को अनुसाशन के प्रति स्पष्ट संदेश देते हुए दो टूक कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का अनुशासन पूर्ण निर्वहन करना सुनिश्चित करें।सुझाव देते हुए भाजपा एवं व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने कहा कि नगर में नालियों की सफाई पर ध्यान दिया जाना जरूरी है।जबकि स्वच्छता ब्राण्ड अम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने सुझाव दिया कि थाना कोतवाली में निर्मित महिला सेल शौचालयों को पुनर्विकसित करने और बन्द पड़े शौचालयों को प्रयोग में लाया जाना जनहितकारी है।उन्होंने कहा कि नाव घाट के आसपास के आश्रमों एवं धर्मशालाओं को घाट को विकसित किये जाने की सशर्त अनुमति दी जानी चाहिए।साथ ही यहाँ जमा हुई सिल्ट को पम्प से धोया जाना श्रेष्ठकर रहेगा।जिसको नोट कर कार्यवृत्त में सम्मिलित किया गया।व्यापारी नेता पवन शर्मा ने कहा कि बाजार में सफाई का समय शाम को 7 बजे से आठ बजे तक नियत किया जाए।बैठक में सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत,प्रतीक कालिया, पवन शर्मा,पंकज गुप्ता,राज कुमार अग्रवाल,आशुतोष शर्मा,किरण कोठियाल,निधि नवानी,रीना देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.