संगठन की गरिमा का प्रत्येक सदस्य रखे ख्याल : निशीथ सकलानी 

नव वर्ष व लोहडी पर्व के आगाज के साथ उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

देहरादून। नव वर्ष व लोहडी पर्व के आगाज के साथ उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का मिलन कार्यक्रम होटल गौरव में आज खुशनुमा माहौल के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने सभी सदस्यों को नव वर्ष की बधाई देते हुए संगठन को सक्रियता के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए उतराखण्ड पत्रकार महासंघ को बेहतर मंच देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की गरिमा को बनाए रखना प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी बनती है। आज के समय में संगठनों से जुड़े लोगों का परस्पर संवाद होना बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम में श्री सकलनी ने आगामी नई कार्यकारणी पर अपनी राय स्पष्ट करते हुए कहा कि संगठन में तीन वर्षो से सक्रिय सदस्य ही नई कार्यकारिणी के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार उम्मीदवार को ही इस बार मौका मिलना चाहिए।
श्री सकलनी ने कहा की नई कार्यकारणी की प्रक्रिया अगली बैठक में तय की जाएगी । उन्होने कहा कि किसी भी सूरत में गैर जिम्मेदार पदाधिकारी बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।

कार्यक्रम में सम्मिलत हुए नए पुराने सभी सदस्यों ने कार्यकम में अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में महासंघ के जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यु व जिला महामंत्री राकेश शर्मा ने सभी सदस्यों का मंच से आह्वान कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर महसंघ के प्रदेश की वरिष्ठ पदाधिकारी बीना उपाध्याय, नरेश रोहिला प्रदेश संगठन प्रभारी सुशील चमोली,प्रदेश सचिव सुभाष कुमार व प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसाई ने सदस्यों का स्वागत करते हुए अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट जिला कोषध्यक्ष टीना वैश्य ने अपने बात को बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अवधेश नौटियाल व यशराज आनंद के सुझाव को सभी सराहा और उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राकेश भट्ट, इंदेश्वरी मामगाईं, राजीव शर्मा व घनश्याम सिंह जोशी, जीतेन्द्र नरूला, अनुराधा शर्मा, पूनम सिंह, अमित अमोली,विपिन सिंह,मनीष नैथानी,मुकेश कुकरेती, अरुण पांडे, हेमंत शर्मा,धन सिंह बिष्ट,कैलाश सेमवाल, महावीर सिंह,दिलीप चंद शर्मा, सुशान्त कुमार, भूपेंद्र प्रसाद भट्ट,पवन,मयंक जुगरान,पवन शर्मा,दुर्गेश मिश्रा आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.