विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं का किया स्वागत

1 min read

देहरादून ।विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एलईसी वाहन से 08.01.2024 से  11.01.2024 तक संचालन किया जा रहा है। आज नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत  वार्ड संख्या 100 में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत स्थानीय विधायक श्री बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश की सांसद रेखा वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया। वार्ड संख्या 100 में एलईसी वाहन पंहुचा जिसका स्थानीय जनमानस द्वारा परम्परागत स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक द्वारा जनमानस को ‘विकसित भारत’ का सकंल्प दिलाया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड 100 नथुवावाला में नगर निगम देहरादून के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल लगवा कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणाकरी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजना से जनमानस को लभान्वित किया गया। इस अवसर पर 2 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वला गैस कैक्शन वितरण के साथ ही नगर निगम की स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए जनमानस से आवेदन प्राप्त किये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई तथा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री मधू भट्ट, नोडल अधिकारी/ उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा,  कैम्प के दिवस अधिकारी सहायक नगर आयुक्त विजय सिंह चौहान , पूर्व पार्षद श्रीमति स्वाती डोभाल, भाजपा नगर के उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कार्मिक एंव भारी संख्या में स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.