77वे महापर्व 26 जनवरी पर उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद ने युवाओं को दिया जागरूकता संदेश……
देहरादून। उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद के भवन में आज भारतीय गणतंत्र के 77व के महापर्व 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण होने पर उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण के कार्यकारिणी सदस्य व भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष ओर राज्य आंदोलनकारी व समाज सेवी मोहन खत्री ने इस गणमान्य उपस्थित पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना है क्योंकि आज का युग कॉम्पटीशन का है। इससे ही आप अपने जीवन में तरक्की ला पाएंगे। आपको धुम्रपान,नशे आदि गलत चीजों से अपने को दूर रखना है नहीं तो ये आपके पढ़ने लिखने के समय को बर्बाद कर देगा। कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त करे। देश विदेश की खबरों को अखबार द्वारा पढ़े।तभी हमारा देश तरक्की करेगा।
इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ रस्सी कूद, पकड़म पकड़ाई, अंताक्षरी के साथ गोल घेरे में कुर्सी में पहले बैठने का भी खेल खेला।