श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण की बदहाल स्थिति….

1 min read

देहरादून । अभी हाल ही में श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 119 का हिस्सा है, का संबंधित विभाग द्वारा डामरीकरण करवाया गया। यह डामरीकरण कार्य लगभग 3-4 माह पूर्व चन्दोला राई (पौड़ी) से श्रीनगर की तरफ शुरू हुआ था। यह डामरीकरण कार्य विगत कई माहों से अटक-अटक कर चल रहा है। वर्तमान में काफी समय के बाद डामरीकरण कार्य लगभग पूर्ण होने को है, मगर सड़क की सतह को जो फाइनल टच दिया जाना चाहिए था उसकी स्थिति बेहद सोचनीय है। रोड पर जब डामर मिश्रण को फैलाया गया तो फाइनल कोटिंग के बावजूद भी सतह में पूर्ण चिकनाई नहीं आ पायी एवं ज्वाॅइंट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क की सतह को, कार्य पूर्ण करने के बावजूद भी उबड़-खाबड़ व खुरदरा ही छोड़ दिया गया जबकि बीते कई वर्षों के बाद इस सड़क का डामरीकरण कार्य किया गया है। यहां तक कि इस डामरीकरण कार्य के अंतर्गत पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग को ूर्णतया शामिल नहीं किया गया है। खण्डाह से श्रीनगर तक के स्ट्रेच को बिना डामरीकरण के ही छोड़ दिया गया एवं विद्या नर्सरी से गडोली (स्पाइस इज नाइस रेस्टारेंट) तक के स्ट्रेच को भी डामरीकरण में शामिल करने से छोड़ दिया गया है। डामरीकरण के पश्चात  सड़क में कई जगह कंकरीट व बिटुमेन (बांइडर) का मिश्रण फैला हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे लगातार सड़क दुर्घटना ी आशंका बनी रहती है। रोड पर कार्य कर रहे लेबर से जब पूछा गया तो बताया गया कि भविष्य में प्रस्तावित सड़क चैड़ीकरण की वजह से वर्तमान में डामरीकरण कार्य आधा-अधूरा किया गया है।
यह मोटर मार्ग जनपद पौड़ी की एक महत्वपूर्ण सड़क है जो कि जनपद मुख्यालय को श्रीनगर से जोड़ती है। इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों राजकीय कर्मचारी व आम जनमानस यात्रा करते हैं, जिन्हें इस वजह से खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त प्रायः शासन-प्रशासन  के वाहन भी इस मोटर मार्ग से होकर गुजरते हैं किंतु कोई भी सड़क के डामरीकरण कार्य की बदहाल स्थिति की सुध लेने वाला नहीं है। संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्था द्वारा सिर्फ औपचारिकता पूर्ण करने व बजट को ठिकाने लगाने हेतु पौड़ी-श्रीनगर मोटर मार्ग का आधा-अधूरा डामरीकरण कर इतिश्री कर दी गयी है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.