सड़क पर बिना ढके रेत से लदे हुए ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की उठाई मांग…..
देहरादून । आपकी सरकार आपके द्वार योजना अंतर्गत आयोजित बहु उद्देशीय शिविर कार्यक्रम में पर्यावरणविद डॉ विनोद प्रसाद जुगलान ने सड़कों पर क्षमता से अधिक भवन निर्माण सामग्री लादकर लेजाने वाले वाहनों सहित बिना ढके हुए रेत लेजाने वाले डंपरों पर रोक लगाने और परिवहन विभाग सहित खनन विभाग को कहा कि ऐसे खुले हुए रेत भरे ट्रक और डंपर न केवल सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं बल्कि इनके आवागमन से वायु प्रदूषण में भी बढ़ोत्तरी होती है जुगलान कहा कि यदि दो सप्ताह के भीतर रेत लेजाने वाले वाहनों को तिरपाल से ढक कर लेजाने को नहीं कहा गया तो जनप्रतिनिधि स्वयं ऐसे वाहनों को सड़कों पर उतरने से रोकेंगे ऐसी दशा में किसी भी प्रकार की हानि होने की जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित विभाग की होगी उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में आधार कार्ड शिविर लगाने की भी माँग की। जिस पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने उपरोक्त समस्या संबंधी निवारण का भरोसा दिलाया है।