मंत्री जोशी ने की मसूरी क्षेत्र में चल रही पेयजल योजनाओं की समीक्षा 

देहरादून । प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में अमृत कार्यक्रम के तहत मसूरी क्षेत्र में चल रही पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। मंत्री ने कहा कि मसूरी देश का प्रमुख पर्यटक स्थल है जिसमें लाखों पर्यटक प्रति वर्ष यहां पर्यटन हेतु आवागमन करते हैं साथ ही मसूरी की आबादी में भी निरंतर वृद्धि हो रही है जिससे मसूरी क्षेत्र के लिए पेयजल संबंधी सुविधाओं का होना नितांत आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि उक्त को दृष्टिगत रखते हुए हाल ही में लगभग 144 करोड़ रूपये की पेयजल योजना बनाई गयी है जिसके द्वारा 07 एमएलडी पानी को पहुंचाया जा रहा है जबकि इस क्षेत्र में पहले से ही 07 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिर भी मसूरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को लेकर आये दिन अनियमितता की शिकायत आती रहती है जिसके संबंध में जल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई है।
ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि जल संस्थान तथा जल निगम के अधिकारियों से मसूरी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले 15 दिनों के भीतर प्रत्येक वार्डों में सर्वेक्षण करते हुए पानी की आपूर्ति को निर्बाध रूप से सुचारू कराया जाना सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि मसूरी क्षेत्र के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए हाल ही में बीजापुर से पानी मुहैया कराने हेतु लगभग 46 करोड़ रूपये की योजना का टैन्डर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से आने वाली गर्मियों में क्षेत्र की जनता को पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने जल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण ससमय करने के निर्देश दिये। बैठक में चेयरमैन मसूरी नगरपालिका मीरा सकलानी, अपर सचिव पेयजल अपूर्वा पाण्डे, अपर सचिव सचिव शहरी विकास विभाग संतोष बडोनी तथा पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.