वृद्धजनों ने स्कूली बच्चों के साथ किए अनुभव साझा…..

1 min read
देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान…

समाज कल्याण विभाग ने 136 सहायक उपकरण किए निशुल्क वितरित…..

देहरादून। राजधानी देहरादून में समाज कल्याण विभाग की एक अभिनव पहल ने वरिष्ठ नागरिकों और युवा पीढ़ी के बीच कम्युनिकेशन गैप की गहराई को कम करने और अंतर पीढ़ीगत संबंधों को मजबूत बनाने हेतु अनुभव साझा संवाद पहल की शुरुआत की है।

मा.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन देहरादून की इस अभिनव पहल की शुरुआत देहरादून स्थित प्रेम धाम वृद्ध आश्रम से शुरू की गई। भारत सरकार द्वारा अटल वयो अन्युदय योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, कान के मशीन, वाककर, कमर की बेल्ट जैसी 136 सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए गए। साथ ही इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वृद्धजनों का मेडिकल चेकअप भी किया गया। उनका पंजीकरण कर खून, बीपी, शुगर की जांच के बाद दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
प्रेम धाम वृद्ध आश्रम में मौजूद 34 वरिष्ठ वृद्ध जनों के बीच कार्मन रेजिडेंशियल एंड डे स्कूल के बच्चों ने अपने जीवन के बीते वर्षों के अनुभव, विचार और जीवन मूल्यों को साझा किया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों ने बच्चों के संग अपने जीवन की सिख व अनुभव के किस्से भी सामने रखें। संवाद के इस खुले मंच ने दोनों पीढ़ियों को एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का अवसर प्रदान किया। पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री की पहल एक पेड़ मां के नाम के तहत आम का पौधा रोपित किया।
संवाद कार्यक्रम में मौजूद वृदजनों ने भी इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन की अच्छी पहल बताया। कहा कि इस कार्यक्रम से हमे खुशी मिलर रही है और बच्चों के साथ हमें अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं।
प्रेम धाम वृद्धाश्रम की इंचार्ज सिस्टर एंगिलिनी नहीं बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से वृद्ध जनों का अकेलापन दूर होता है साथ ही उन्हें मनोरंजन की अनुभूति भी होती है। उन्होंने बताया कि हमारे आश्रम की सभी वृद्ध जनों ने इस कार्यक्रम में एन्जॉय किया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में भी तमाम व्यंजनों ने अपने मेडिकल चेकअप भी कराया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि भारत सरकार की अटल वयो अन्युदय योजना के अन्तर्गत अनुभव साझा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्ध जनों के साथ विद्यालय के बच्चों वार्तालाप कराया गया। जानू ने एक दूसरे के साथ अपने विचार व अनुभवो को  साझा किया।  उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के संवाद कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित किया जाएगा।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.