राज्य में जनविरोधी नीतियों के विरोध में किया पुतला दहन

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा देहरादून महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वर्तमान भाजपा सरकार का राज्य में जनविरोधी नीतियों के विरोध में पुतला दहन लेंस डाउन चौक पर किया मोर्चा के महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में हर ओर से ऐसे मामले उजागर हो रहे हैं जिसे देखकर लगता है यहां लोकतंत्र नहीं झूठ एवं लुट तंत्र हो, पूर्व में मतदान कर चुकी जनता इसका जवाब भी मतदान से ही देगी हर स्तर से जनता की कमाई घोटालों के तहत लूटी जा रही है मुख्यमंत्री एवं मंत्री दिल्ली परिक्रमा कर एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे , हाल में मजबूत भू कानून जो लोक भवन से पास हुआ उसके बाद कहां है दिखाई ही नहीं दिया जौनसार वावर क्षेत्र में जिस तरह से मोर्चा के नेताओं ने इसकी हवा निकाली उससे प्रदेशवासियों के मन में मोर्चा का विश्वास स्थानीय लोग, स्थानीय दल के रूप बनता जा रहा है , वहीं अब पिछले दिनों आई आपदा में पीड़ितों को दिए गए राहत चेक बाउंस होने के मामले से स्पष्ट है इसमें बड़ा घोटाला होने की प्रवल संभावनाएं दिखती हैं इस जनविरोधी एवं देवभूमि विरोधी सरकार के नए नए कारनामे से देवभूमि बदनाम हो रही है। रायपुर विधानसभा प्रभारी अनिल डोभाल ने कहा की भ्रष्ट सिस्टम से फर्जी स्थायी निवास प्रमाण बन रहे हैं,सरकार की चुप्पी उसकी शह का प्रमाण है इससे राज्य अनेक वैध स्थायी निवासियों को सार्वजनिक रूप से अपमानित होना पड़ रहा है। महानगर अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ कैप्टन पुरन सिंह रावत ने कहा कि यह सरकार किसी की कोई भी समस्या का निदान नहीं कर पा रही है lucc पीड़ितों को पहले भरी गर्मी एवं अब ठंड में धरना करना पड़ रहा विडंबना है राज्य की नींव मातृ शक्ति ही सड़को पर है,सरकार के पास उनके हित में क्या कार्यवाही की गई है बताने को कुछ नहीं है। अध्यक्ष मसूरी विधान राजेंद्र सूद ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रचार से धूम धाम मचा दी है ऐसा लगता है कि शायद सरकारें जनहित नहीं प्रचारहित के लिए बनाई जाती हैं उन्होंने देहरादून के मुख्य चौराहों पर झूठे डिजिटल प्रचार से जनता को सावधान रहने की अपील की। महानगर महासचिव विशाल ने बढ़ रही सर्दी के लिए जिला प्रशासन एवं शासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर आलाप एवं रैन बसेरों का उचित संचालन नहीं दिखाई दिया तो बड़ा विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन भरत रावत, दीपा पंवार, प्रीतम प्यारे, अरशद अंसारी, समीर साजवान, उषा डिमरी, संजीव शर्मा, नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.