आंदोलनकारियों को उत्तराखंड माटी रत्न ” सम्मान से नावाजा…..

Oplus_16908288

नई दिल्ली।  उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान नई दिल्ली द्वारा उत्तराखंड रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली एनसीआर के 15 उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को ” उत्तराखंड माटी रत्न ” सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया , इस अवसर मुख्य अतिथि कर्नल राम रतन नेगी ने कहा लम्बे समय से चल रहे अचिन्हित उत्तराखंड आंदोलनकारियों का आंदोलन जायज है मेरा आंदोलनकारियों को पूर्ण समर्थन है उनके हक के लिए हर स्तर पर लड़ने को तैयार हूं मुझे जब भी आवाज देगें मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा ।
बिशिष्ठ अतिथि ” रावत आइएएस ऐकेडमी . देहरादून के निदेशक प्रोफेसर जी एस रावत ने कहा सरकार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की मांग को नजरअंदाज करना उचित नहीं है ।
प्रोफेसर रावत ने कहा दिल्ली एनसीआर के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के बच्चों को जो सिविल सर्विस की कोचिंग लेना के इच्छुक हों उन्हें मेरी ऐकेडमी निःशुल्क कोचिंग देगी ।
बिशिष्ठ अतिथि राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पी सी नैनवाल ने कहा कि धामी जी की सरकार राज्य आंदोलनकारियों के प्रति संवेदनशील है जो आंदोलनकरी अचिन्हित रह गये हैं वे चिन्हित कि जाऐंगे उनका हक उन्हें हमारी सरकार देगी।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.