29 नवम्बर को चमोली में आयोजित होगा रोजगार मेला

1 min read

चमोली। सहकारिता विभाग, कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय की ओर से 29 नवम्बर को पुलिस मैदान गोपेश्वर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 7 कम्पनियों की ओर से युवाओं रोजगार हेतु साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी अर्चना सजवाण ने बताया कि 29 नवम्बर को सहकारिता विभाग, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से प्रातः 11 बजे से पुलिस मैदान गोपेश्वर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में
SKILLZDESK PVT.LTD. NOIDA] TEAM PLUS HR SERVICES, TATA STRIVE GOPESHWAR, CAMP 108, CIPET CSTS DEHRADUN.GENERATOR AIDS DEHRADUN व HARELA INN/ HOTEL, BHEEMTALLA , CHAMOLI. सहित कुल 7 कम्पनियां के माध्यम से 600 से अधिक पदों पर रोजगार भर्ती आयोजित की जायेगी। अलग-2 पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 10th/12th/ ITI/ DIPLOMA/ GRADUATION/ D.PHARMA/ B.PHARMA/ ANM/ GNM/ DHM  निर्धारित की गई हैं। नियोक्ता कम्पनियों की ओर से साक्षात्कार/चयन परीक्षा से पूर्व विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करनें के इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी 29 नवंबर को प्रातः 10 बजे अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा EMPLOYMENT CARD  सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 7902091934 नम्बर पर जानकारी ले सकते हैं।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.