दिल्ली बम विस्फोट के मद्देनजर बदरीनाथ धाम में सघन चैकिंग अभियान

1 min read

Oplus_16908288

बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंदः हेमंत द्विवेदी

गोपेश्वर/देहरादून । दिल्ली में हुए बम विस्फोट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनज़र बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के निर्देश पर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के संबंध में बीकेटीसी अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार से बातचीत की तथा  तीर्थयात्रियों ने फूलप्रूफ सुरक्षा हेतु कहा। मंदिर समिति एवं जिला चमोली पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यह अभियान आज सुबह से शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं के सामान, वाहनों तथा आवासीय परिसरों की गहन जांच की गई। सुरक्षाकर्मियों को मंदिर परिसर, बाजार क्षेत्र तथा पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार एवं बीकेटीसी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि समिति और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है तथा पुलिस व मंदिर समिति के कर्मचारी संयुक्त रूप से सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं। मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को चौबीसों घंटे ड्यूटी के लिए लगाया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। धाम में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते श्रद्धालु भी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और विधिवत पूजन-अर्चन जारी है। आज इस अवसर पर 7 असम राइफल्स के अधिकारी एवं जवान, बदरीनाथ प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, ईओ नगरपंचायत सुनील तिवारी, पुलिस, एसडीआरएफ के अधिकारी जवान सहित मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.