राज्य आंदोलनकारियो को सम्मान के साथ मिली सौगात….
देहरादून। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को पेंशन बढ़ोतरी की सौगात दी है राज्य आंदोलन के दौरान सात दिन जेल गए या घायल हुए आंदोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह छह हजार रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये की जाएगी। जेल गए या घायल श्रेणी से अलग अन्य राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह 4500 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये की जाएगी। राज्य आंदोलन के दौरान दिव्यांग होकर पूर्णतः शय्याग्रस्त हुए आंदोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह 20,000 हजार रुपये से बढ़ाकर 30,000 हजार रुपये की जाएगी। उनकी देखभाल के लिए मेडिकल अटेंडेंड की व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं, शहीद राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन प्रतिमाह 3000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये की जाएगी।
उक्त आशय की जानकारी मीडिया के साथ अपनी ख़ुशी साँझा करते हुऐ वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूरी ने कहा कि 25 वर्षो के समय अंतराल में आंदोलनकारियों को किन किन परिस्थितियों से जूझना पड़ा। संघर्षों के लंबे इंतजार के बाद जो खुशी का मंजर उन्हें देखना था आज वे आंदोलनकारी दिवंगत हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कई उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों को सौगात ने नवाजा हैं। राज्य आंदोलनकारियों के चिह्निकरण के लिए वर्ष 2021 तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए छह महीने के समय का विस्तार किया जाएगा। सभी शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं, राज्य आंदोलनकारियों को राज्य अतिथि गृहों में छूट मिलेगी
राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचे। प्रधानमंत्री ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। पीएम मोदी नेे गढ़वाली में अपना संबोधन शुरू कर लोगों में जोश भरा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हैं।