अकेशिया पब्लिक स्कूल ने 25वां वार्षिकोत्सव (रजत जयंती) धूमधाम से मनाया
1 min read
देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर देहरादून ने 25वां वार्षिकोत्सव (रजत जयंती) धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन “मनमीत सिंह ढिल्लों” के पिताजी अवतार सिंह जिनका हाल ही में देहांत हो गया था उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया, उसके उपरांत समारोह का श्री गणेश विशिष्ट अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं पूर्व विशेष निदेशक सी०बी०आई० परमवीर सिंह, भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एस०पी० सिंह, नवनियुक्त देहरादून जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, विशेष अतिथि भाजपा के प्रदेश सचिव व युवा नेता आदित्य चौहान, विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों, डायरेक्टर रुपिंदर कौर, रमनदीप कौर ढिल्लों, जशनदीप सिंह, प्रिंसिपल पूजा मारिया, वाईस प्रिंसिपल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शनिवार को कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने “युगांतर अनंत संघर्ष” थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसने सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया।
जिसके बाद विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों शिक्षकों अभिभावकों को समारोह में शामिल होने पर हार्दिक बधाई दी रजत जयंती के अवसर पर अपने विचार साझा किये, प्रिंसिपल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट व् भविष्य की योजना प्रस्तुत की गयी, उसके उपरांत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया और उनके द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया उसके उपरांत परमवीर सिंह, ने अपने भाषण से बच्चों व अभिभावकों का मार्गदर्शन किया। एस०पी० सिंह ने भी बच्चों व अभिभावकों से अपने विचार साझा किये, उसके उपरांत आदित्य चौहान ने भी बच्चो को आशीर्वाद दिया और भविष्य में कुछ अच्छा करने का सन्देश दिया, सुखविंदर कौर ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर कांग्रेस के कर्णप्रयाग सीट के उम्मीदवार मुकेश नेगी, तेजेंदर सिंह, सनराइज अकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा पोखरियाल, खाद्य एवं ओषधि प्रशासन उत्तराखण्ड के डिप्टी कमिशनर गणेश कंडवाल, चंद्रावती तिवारी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नृपेन्दर तिवारी, भानु प्रताप चौधरी, मेजर सिंह, अधिवक्ता जसप्रीत वालिआ, अधिवक्ता प्रभात बर्थवाल, अधिवक्ता अमित त्यागी, डी० एस० आर० ग्रुप के चेयरमैन सुनील दीक्षित, धड़ नाट्य मण्डली से सुदीप जुगरान व् अन्य कई अतिथिगण उपस्थित हुए।