ग्राम जिया दामराडा में हो रहा हैं राम लीला का भव्य आयोजन ! मर्यादा पुरुषोत्तम राम हैं सबके आदर्श…….
1 min read
देहरादून। स्वर्गीय विद्या दत्त थपलियाल जी की स्मृति में 32 साल बाद ग्राम जिया दामराडा, आसो दामराडा, विकास खंड यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल में रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आदर्श रामलीला समिति के सौजन्य से चल रहा मर्यादा पुरषोत्तम श्री रामलीला आयोजन के तीसरे दिन आज़ सीता स्वयंवर व लक्ष्मण – परशुराम के बीच हुऐ संवाद का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर आयोजन के विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर प्रसाद उनियाल ने कहा कि आदर्श रामलीला कमेटी ने जो मर्यादा पुरुषोत्तम रामलीला के आयोजन का कार्य किया है उसके लिए रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं महामंत्री समस्त कार्यकारिणी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
श्री उनियाल ने कहा कि इस गांव में मेरी ससुराल है इस नाते मुझे रामलीला देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहां की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का चरित्र हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। इस भौतिकवादी युग में जहां आज लोगों के पास अपने बच्चों से भी बात करने का समय नहीं है, लोग- बाग दिन भर मोबाइल इंस्टाग्राम और फेसबुक में अपने आप को व्यस्त रखते हैं ऐसे समय में रामलीला का मंचन करना और उसे देखना सही मायने में एक चुनौती है, इसके लिए आज जो समय निकालकर रामलीला देखने आए हैं वे स्वागत योग्य हैं।
आज हमारे समाज में जहां नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है ऐसे समय में भगवान राम की लीला के मंचन का आयोजन करना समाज में नैतिक मूल्यों के उत्थान का भी काम हो रहा हैं इसके लिए रामलीला कमेटी बधाई की पात्र है।
श्री उनियाल ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र हम सबको प्रेरणा देता हैं। आज हर कोई मां यह चाहती है कि उसका बेटा राम जैसा हो, हर भाई चाहता है उसका भाई राम जैसा हो और हर पत्नी अपने पति में राम का स्वरूप देखना चाहती है।