उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कमेटी दिल्ली एनसीआर का 8 सदस्य प्रतिनिधि मंडल सीएम धामी से मिला

दिल्ली । उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कमेटी दिल्ली एनसीआर का 8 सदस्य प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला उनका शाल एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस मौके पर चिन्हिकरण के लिए उन्हें पत्र सोपा गया।
गौरतलब है कि 2017 में उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली में एसडीएम रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया था और चिन्हिकरण के लिए आठ लोगों की कमेटी भी नियुक्त की गई थी उसमें दिल्ली एनसीआर के 375 आंदोलनकारी का चीनी कारण चयन किया व उनके गृह जनपद के सत्यापन के भेजा गया था 2023 को भी आंदोलनकारी का प्रतिमंडल उत्तराखंड सचिवालय मुख्यमंत्री धामी से मिला था आज पत्र में पुनः आग्रह किया गया है कि जीओ ,च, में कतरन डी एम के विवेक और संस्थाओं के माध्यम से सम्मिलित कर नया जियो जारी किया जाए शिष्ट मंडल में शामिल थे संरक्षक अनिल पंत,अध्यक्ष मनमोहन सिंह रविंद्र चौहान किशोर रावत कुशाल सिंह बिष्ट शिव सिंह रावत नरेंद्र बिष्ट एस पी बलूनी आदि शामिल थे।