गढ़वाल हितैषिणी सभा ने आपदा राहत कोष में देने हेतु मुख्यमंत्री धामी को चैक सौंपा …..
1 min read
दिल्ली। दिल्ली एनसीआर स्थित उत्तराखंड प्रवासियों की प्रतिष्ठित सामाजिक व वरिष्ठ सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा ने आज सभा अध्यक्ष श्री सूरत सिंह रावत व महासचिव पवन कुमार मैठानी के नेतृत्व में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चाणक्य पुरी स्थित उत्तराखंड निवास में अभी हाल ही में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों मुख्य रूप से धराली व थराली में आयी प्राकृतिक आपदा में पीड़ित परिवारों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में तीन लाख इक्कावन हजार रुपए का चैक सौंपा।
शिष्टमंडल में सभा अध्यक्ष आदरणीय सूरत सिंह रावत, महासचिव पवन कुमार मैठानी, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह नेगी कार्यकारिणी सदस्य प्रताप सिंह महर व सीमा गुसांई शामिल थे।
*सभा महासचिव पवन कुमार मैठानी* ने बताया कि सभा की इस पहल की मुख्यमंत्री धामी जी ने भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए प्रवासियों की अपनी अपनी मातृ-भूमि की सेवा में इसे महत्वपूर्ण भूमिका बताया। महासचिव पवन मैठानी ने मुख्यमंत्री धामी को बताया कि सभा हमेशा से ही आपदा पीड़ितों की सहायतार्थ सहयोग करती रही है, चाहे उत्तरकाशी में आया भूकंप हो या केदारनाथ आपदा हो या इस वर्ष धराली-थराली में प्राकृतिक आपदा हो, सभा ने हर समय अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है।
सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने बताया की गढ़वाल हितैषिणी सभा ने उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा को मध्य नजर रखते हुए सभा में अलग से एक *आपदा राहत कोष* स्थापित किया। जिसमें सभा सदस्यों से ऑन लाइन दान देने की अपील की गयी। हमें बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि सभा सदस्यों व अन्य सामाजिक संस्थाओं ने सभा के आपदा राहत कोष में दिलखोलकर दान दिया।
सभा कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत* ने बताया कि सभा को *80G* की सुविधा प्राप्त है, जिससे सभा के आपदा राहत कोष में दान देने वालों *80G* तहत आयकर में छूट मिलेगी।