स्व.असीम आहलूवालिया की स्मृति में तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन…..

देहरादून। भारतीय रैड क्रास सोसायटी जनपद शाखा उत्तराखंड द्वारा स्व असीम आहलूवालिया की स्मृति में तीसरा रक्तदान शिविर सैंट अनीस स्कूल नेहरू कालोनी में लगाया गया।
इस अवसर पर भारतीय रैड क्रास सोसायटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री ने रक्तदाताओं से अपील कि की वे जो अपना रक्तदान कर रहे हैं उससे कोई न कोई परिवार लाभान्वित होगा।उनके परिवार में खुशियों का उजियारा आयेगा। रक्तदान ऐसा दान है जो परिवारों में खुशहाली लाता है।
स्व असीम आहलूवालिया के पिता राहुल आहलूवालिया ने आम जनमानस से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए कैंप लगवाने की अपील की। जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सहायता की जा सके।
स्व असीम आहलूवालिया की माता सीमा आहलूवालिया ने अपने पुत्र को याद करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को याद रखना चाहिए कि अपना रक्तदान करने से हम किसी न किसी परिवार को आशा की किरण पहुंचा रहे हैं जिससे परिवार में खुशियां आ सके।
इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में अमित भंडारी पार्षद नगर निगम,अजीत रावत पूर्व डिप्टी मेयर,सौरभ,संजीव कुमार, राजेन्द्र सिंह बिष्ट,मेजर मृणाल नेगी, श्रीमती अलका दत्ता, श्रीमती अल्का लांबा, संचित गुप्ता, राजकुमार, अभिषेक गुप्ता, दीपराम, संजीव तलवार,ताजिन्दर सिंह, नरेन्द्र नौटियाल,भूपेश नेगी,आलोक गर्ग, विकास शर्मा, राजेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र रावत, आदि के द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें 101यूनिट ब्लड इक्ट्ठा हुआ।इस अवसर पर मनमोहन कंडवाल अध्यक्ष बार एसोसिएशन और नीनू सहगल नेता प्रतिपक्ष भी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में संजय रावत ने देवभूमि ब्लड सैंटर की तरफ से अहम भूमिका निभाई।