राष्ट्रीय धरना स्थल जंतर मंतर पर 1994 मुजफ्फरनगर कांड के विरोध में आंदोलनकारियों ने मनाया काला दिवस
1 min read
मुजफ्फर नगर कांड के शहीद अमर रहे, के नारों से गूंज उठा धरना स्थल…..
दिल्ली। 2अक्टूबर 1994 को पृथक राज्य की मांग को दिल्ली कूच करते समय रात को मुजफ्फरनगर में तत्कालीन मुलायम सरकार की पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोली चलाई तथा उत्तराखंड की मातृ शक्तियों के साथ अनाचार किया पुलिस की गोली से 18आंदोलनकारी शहीद हो गए थे कही आंदोलनकारियों का आज तक पता नहीं चल पाया इसके साथ ही महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकते की गई उत्तराखंड के आत्म सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया पिछले 31 सालों से आंदोलनकारियों की समन्वय समिति लगातार 2अक्टूबर को काला दिवस के रूप में मनाती आ रही है राष्ट्रीय धरना स्थल जंतर मंतर पर दोषियों को सजा दिलाने के लिए एक दिन का धरना प्रदर्शन करती है लेकिन तीन दशक बाद भी कोई भी सरकार इस पर इमानदारी से दोषियों को सजा देने का कार्य नहीं करती।
राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस की 6 सरकारें बन चुकी है लेकिन इस मामले में किसी भी सरकार ने रति भर भी दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश नहीं की उल्टा दोषियों को पदोन्नति दी गई खंडूरी जी ने मुख्य मंत्री रहते हुए उनके लिए लाल कारपेट बिछाने का कार्य किया तथा राजनाथ सिंह ने उन्हें अपना सचिव भी बनाया।
आज की बैठक में प्रमुख वक्ताओं में राज्य आंदोलनकारी साहित्यकार,लेखक, चारु तिवारी जी, उत्तराखंड जनता संघर्ष मोर्च के पूर्व अध्यक्ष रंग कर्मी कुशाल सिंह बिष्ट जी,उत्तराखंड जनता संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद नेगी, आंदोलनकारी तथा पत्रकार सतेंद्र रावत जी आदि थे।
चारु तिवारी जी ने अपने ओजस्वी भाषण मे हर बिंदु पर आंदोलनकारियों का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने उत्तराखंड में चल रहे समस्याओं पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की तथा उन्होंने कहा लोगो को सचेत होने की जरूरत है बरना स्थिति इससे भी बदतर हो सकती है उन्होंने कहा आज केंद्र और राज्य में जो सरकारें चल रही है उन्हें राज्य की चुनौतियों का कोई ज्ञान नहीं है उन्होंने कहा सरकारें तीन दशक बाद भी दोषियों को सजा देने में पूरी तरह नाकाम रही है।
सरकार दोषियों को तुरंत सजा दे
उत्तराखंड जनता संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद नेगी ने सरकार से मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की विनोद नेगी ने कहा हम लोगों ने राज्य की मांग इसलिए की थी ताकि हम अपने खुद भाग्य विधाता बने विनोद नेगी ने कहा हमने सोचा था राज्य बनेगा तो हमारे नौनिहालों के हाथों में काम होगा राज्य बनने के बाद पहाड़ की समस्याएं पहाड़ जैसी कठिन हो गई है पलायन,बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य सुविधाएं,शिक्षा, पेपर लीक खनन प्राकृतिक आपदाएं जंगली जानवरों का आतंक हमारे सामने खड़ी हो गई है सरकार से जुड़े तंत्र तथा सत्ता से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता दलाली की भूमिका में हैं उत्तराखंड के बजट को चबट करने में लगे हैं जब भी समस्याओं को सरकार के सम्मुख रखते हैं तो लब जेहाद लैंड जेहाद पेपर जेहाद का नाम लेकर भटकाने की कोशिश की जाती है विनोद नेगी ने युवाओं का आह्वान किया है जागरूक हो तथा मुजफर नगर कांड जैसे मुद्दों को मजबूती से उठाए।
पत्रकार तथा राज्य आंदोलनकारी सतेंद्र रावत जी ने भी मुजफर नगर कांड के दोषियों को सजा देने की सरकार से मांग की है उन्होंने एक कविता के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
अपने आज की सभा के अध्यक्ष समापन भाषण में आंदोलनकारी तथा जनता संघर्ष मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कुशाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि सभी लोगों को मजबूती के साथ मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा देने के लिए आगे आना होगा तभी शहीदों की आत्मा को शान्ति मिलेगी उन्होंने धरने में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया।
राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
समन्वय समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने कुशाल सिंह बिष्ट जी के नेतृत्व में भारत के महामहिम राष्ट्रपति को मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को अविलंब सजा देने की मांग की।
आज के धरने में जनता संघर्ष मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कुशाल सिंह बिष्ट जी, मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद नेगी राज्य आंदोलनकारी, साहित्यकार चारु तिवारी जी,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद बच्चेत्री जी, राज्य आंदोलनकारी तथा उत्तराखंड जागरण के संपादक सतेंद्र रावत जी,उत्तराखंड महासभा के अनिल पंत जी, उत्तराखंड क्रांति दल के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष जलंधरी जी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रताप शाही जी राज्य आंदोलनकारी तथा जन मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र बिष्ट जी,राज्य आंदोलनकारी श्यामा प्रसाद खंतवाल जी, देवेंद्र केंतुरा जी,दिनेश चंद्र जी, बलबीर सिंह धर्मवान जी, हरेंद्र पूरी जी, जय सिंह रावत जी, सुरेंद्र हलसी जी, चंद्र सिंह रावत स्वतंत्र, रविन्द्र सिंह चौहान जी,किशोर रावत जी,दिनेश जोशी जी,हरीश प्रकाश आर्य जी,उत्तराखंड क्रांति दल के कानूनी सलाहकार, राकेश बिंजोला जी,सुरेश रावत, उत्तराखंड क्रांति दल के महेश papnai जी मुकेश बिष्ट जी प्रवीन बिष्ट जी आदि उपस्थित थे।