5 November 2025

डांडी कांठी क्लब द्वारा आयोजित जागर संरक्षण दिवस मे 11 को मिला राज्य वाद्ययन्त्र सम्मान

डांडी कांठी क्लब द्वारा आयोजित जागर संरक्षण दिवस मे 11 को मिला राज्यवाद्ययन्त्र सम्मान व

6 अधिकारीयो को मिला ” डांडी कांठी रत्न2025′

देहरादून। डांडी कांठी क्लब देहरादून द्वारा आयोजित 8वीं बार जागर संरक्षण दिवस पर 11 पहाड के पारंगत कलावंतो को “*राज्य वाद्य यन्त्र सम्मान 2025*” व अपने कार्यक्षेत्र मे कुशल कार्य करने वाले 6 अधिकारियो को “*डांडी कांठी रत्न 2025*” सम्मान प्रदान किया गया | डांडी कांठी क्लब ने उत्तराखण्ड के धराली , थराली और जगह पर आई दैवीय आपदा मे दिवगंत हुए लोगो के शोक भी व्यक्त किया |

संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह मे आयोजित “*जागर संरक्षण दिवस*” पर उत्तराखण्ड के पहाडी जिलो से आए हमारी लोक संस्कृति के पारंगत जागरी व ढोल विधा के जानकारो द्वारा जागर पवाडे व राज्य वाद्य यन्त्र ढोल दमौ की प्रस्तुती ने वास्तव मे प्रेक्षागृह मे उपस्थित सभी दर्शको को अपनी पौराणिक लोक संस्कृति से जुडी प्रस्तुती से मन्त्रमुग्ध कर दिया |

डांडी कांठी क्लब जो भी विभिन्न सांस्कृति विधाओ व संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के साथ सामाजित गतिविधियो मे भी विगत 10 वर्षो से उत्तराखण्ड मे कार्य कर रहा है |

डांडी कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने बताया की प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले “*जागर संरक्षण दिवस*” पर संस्था उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के वास्तविक संवाहको जो पहाड के गांवो मे आज भी हमारी सांस्कृतिक पहचार को बचाए हुए है जिनमे हमारे धार्मिक सांस्कृतिक मांगलिक कार्यो मे भोजन बनाने वाले रसोईया जिन्हे पहाडी भाषा मे सरोला भी कहते है उनके साथ हमारे जागरी, ढोल दमौ के वादक, पारम्परिक वाद्य यन्त्र ढोर , थाली, हुडका, बांसुरी ( मुरुली ) बजाने व गाने वाले कलावंतो का राज्य स्तर पर सम्मान क्लब के द्वारा “*राज्य वाद्य यन्त्र सम्मान*” के रूप मे किया जाता है वंही प्रदेश हित मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को भी क्लब द्वारा “*डांडी कांठी रत्न*” प्रदान किया जाता है साथ ही संस्था द्वारा उत्तराखण्ड के पारंम्परिक “*ईगास*” पर्व को भी देहरादून मे बडी धूम से मनाया जाता है |

जागर संरक्षण दिवस पर इस वर्ष लोक जीवन से जुडे पहाड के दुरस्थ क्षेत्रो मे वर्षो लोक विधा के लिए कार्य करने वाले शांती प्रसाद चमोली, अजीत, कुमार, संतोष खेतवाल, रेरामा शाह, धनी दास, सुरेन्द्र सिंह, रुकमदास, गिरीश कुमार, रेशमा शाह, सन्तोष खेतवाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, मालचन्द सिंह, गोवर्धननाथ को इस वर्ष का “*राज्य वाद्य यन्त्र सम्मान*” प्रदान किया गया |
वंही अपने कार्यक्षेत्र मे उत्तराखण्ड के सर्वागीण विकास के लिए सविन बंसल जिलाधिकारी देहरादून, विजय प्रसाद थपलियाल मुख्य कार्याधिकारी बदरी नाथ केदार नाथ मन्दिर समिति, झरना कमठान अपर सचिव ग्राम्य विकास, नमामी बंसल नगर आयुक्त देहरादून, इ० धर्मेन्द्र कुमार सिंह मुख्य महाप्रबन्धक उत्तराखण्ड जल संस्थान , निधि यादव निदेशक पंचायती राज को इस वर्ष का डांडी कांठी रत्न प्रदान किया गया |

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.