जुगलान को मिलेगा नौवीं न्यू यार्क कॉन्फ्रेंस में जलवायु परिवर्तन कार्यवाही नेतृत्व सम्मान…..
ऋषिकेश। उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण की पैरोकारी करने वाले एवं नगर निगम ऋषिकेश में स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर पर्यावरणविद विनोद प्रसाद जुगलान को नौवीं न्यू यार्क कॉन्फ्रेंस में जलवायु परिवर्तन कार्यवाही नेतृत्व सम्मान 2025 प्राप्ति के लिए न्यू यार्क कॉन्फ्रेंस ग्रीन स्कूल की ओर से आमंत्रण प्राप्ति के बाद वे अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए ऋषिकेश से बुधवार को रवाना हो गए। इससे पूर्व नगर निगम ऋषिकेश के सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कांत भट्ट ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह नगर निगम ऋषिकेश के लिए सौभाग्य की बात है कि तीर्थ योग नगरी ऋषिकेश में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित स्वयंसेवी कार्यकर्ता को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड मिल रहा है।जो उनकी कड़ी मेहनत पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामाजिक जनजागृति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है।इससे निश्चित ही स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा को बढ़ावा मिलेगा।जुगलान ने कहा कि अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने से प्राप्त होने वाले अनुभवों का लाभ नगर निगम ऋषिकेश सहित पूरे प्रदेश को मिले यह मेरा प्रयास रहेगा। जिला गंगा संरक्षण समिति देहरादून के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने पत्र प्रेषित कर समिति सदस्य पर्यावरणविद विनोद प्रसाद जुगलान को शुभकामनाएं प्रेषित की।