5 November 2025

शहीदों का अपमान बंद करे केंद्र सरकारः शिवसेना

देहरादून । शिवसेना उत्तराखंड ईकाई द्वारा शिव सेना राष्ट्रीय नेतत्व के आह्वान पर भारत पाक क्रिकेट मैच के बहिष्कार की मांग को लेकर शिव सेना मुख्यालय पर रोष प्रकट किया। प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर याद दिलाने के लिए प्रदर्शन के बाद शिव सैनिकों ने घर घर से सिंदूर एकत्रित कर प्रधान मंत्री कार्यालय भेजा। इस अवसर पर शिव सेना राज्य प्रमुख गौरव कुमार  ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम ने नरसंहार हुया जिसमे 27 लोगो की जान गई, उस समय केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमे पाकिस्तान से सभी रिश्ते ख़त्म करने की बात की गई, परंतु आज वही केंद्र सरकार उसी आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेल रही है। गौरव कुमार ने कहा कि भारत पाक मैच उन 26 परिवारों एंव ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए देश के जवानों का अपमान होगा। केंद्र सरकार को 140 करोड़ देशवासियो की भावनाओ की क़दर करनी चाहिए। प्रदेश उपप्रमुख पंकज तायल ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद यह मैच खेलना उचित नहीं है। पूरी दुनिया जानती है की पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों का संचालन करता है, ऐसे में पाक के साथ क्रिकेट मैच खेलना निंदनीय है, प्रधान मंत्री को इसे रोकना चाहिए। जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कहा कि 26 महिलायो ने अपना सुहाग को खोया है, पाक के साथ खेलने में उनकी आत्मा को गहरी ठेस लगेगी। प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के ख़लिफ़ खेलने के बजाय 26 शोकाकुल परिवारों के समर्थन में मैच रद्द करना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपप्रमुख शिवम गोयल, जितेंद्र निर्वाल , वासु गौरव कुमार, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी, मनोज सरीन, अमित बजाज, किशन गोपाल, मनमोहन साहनी, राज नेगी, फरीद अली, अमित डिमरी, गौरव कलानी, गोकुल परविंदा, इक्विन्द्र सिंह, अक्षय महंद्रू, जयंत चड्ढा, सुमित गंभीर, अक्षय शर्मा , कविता आहूजा, दीपाली बेदी, निधि बजाज ,आकाश अग्रवाल, रवि ग्रोवर, उमेश सिंह, रजनीश गर्ग, विजय गुलाटी, मनिंदर सिंह, देव सिंह, कृष्णा बेदी, रवि गुप्ता, लक्ष्य बजाज, विकास सिंह, रोहित गर्ग, देव बेदी आदि मौजूद रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.