शंकराचार्य जी के सान्निध्य में सांस्कृतिक संध्या ‘ एक शाम उत्तराखंड के नाम ‘ का आयोजन

मुंबई। श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय के तत्वावधान में गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई की ‘मुंबई उत्तराखंड महोत्सव’ की टीम द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या ‘ एक शाम उत्तराखंड के नाम ‘ का आयोजन किया गया । यह आयोजन मुंबई के बोरीवली – पश्चिम में स्थित कोरा केंद्र मैदान में संपन्न हुआ।
शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी ने उत्तराखंड की अधिष्ठात्री देवी नंदा देवी की डोली का विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । चंद्रशेखर टेंभेकर और मदन मोहन गोस्वामी जी ने माल्यार्पण कर शंकराचार्य जी को नमन किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पूरण नैनवाल ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर शंकराचार्य जी का आशीर्वाद लिया ।
सांस्कृतिक संध्या में गणेश स्तुति , मांगल गीत , कृष्ण लीला , जागर, झोड़ा उत्तराखंडी लोक नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया । रामेश्वर गैरोला के संगीत संयोजन में उत्तराखंडी लोक गायक प्रदीप रावत , बिहारी लाल काला, आशा राम रतूड़ी लोक गायिका सरिता पौडेल, रत्ना कुंवर व अनीता रावत ने अपने गीतों से सुरीला समा बांध दिया । नंदा देवी राज जात डोली की प्रस्तुति में उमेश डिमरी , सुरेश पुरोहित, अवतार नेगी एवं बिरेंद्र गुसाईं का विशेष भूमिका रही । सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेंद्र भट्ट व धनंजय रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
अन्य गण मान्यवरों में मोहन काला , गिरेंद्र मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, विनोद गुप्ता , धर्मानंद रतूड़ी , विजया पंत तुली , शंकर सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत , श्री बुद्धि प्रसाद देवली आदि ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शंकराचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यक्रम की आयोजन समिति में गणेश नौटियाल, मनोज द्विवेदी , गोपाल नयाल, कीर्ति सिंह रावत , राम सिंह घटाल , रमेश बलोदी , माया जोशी , पुष्पा बिष्ट , विनोद भारद्वाज , अनिल भट्ट आदि का समावेश था । कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष कंडारी , प्रदीप नौटियाल , आशुतोष रतूड़ी, मंजीत रावत , शरद नेगी आदि का विशेष योगदान रहा । गढ़वाल भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष रमण मोहन कुकरेती ने मंडल की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम के संयोजक राजीव नौटियाल ने कार्यक्रम को अपार सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।