उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर

1 min read

नई दिल्ली। देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिक फाउंडेशन (पजी•) की महत्वपूर्ण बैठक अलकनंदा सभागार, गढ़वाल भवन,नई दिल्ली में “माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट” के संस्थापक अध्यक्ष श्री महावीर सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका मुख्य विषय लगातार छटा T-20 नॉकआउट

क्रिकेट टूर्नामेंट को भव्य एंव विशाल रूप से सम्पन्न कराना रहा।
उपरोक्त बैठक का मंच संचालन देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिक फाउंडेशन के महासचिव (प्रशासनिक) श्री राजेन्द्र सिंह रावत ने किया और बताया कि उपरोक्त टी-20 क्रिकेट महाकुंभ में इस बार दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ियों की लगभग 64 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें उत्तराखण्ड के करीब लगभग 1000 प्रतिभावान खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा-कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा। बैठक में इस बार सर्वसम्मति से श्री दरबान सिंह रावत को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अर्जुन कण्डारी ने जानकारी दी इस बार टी-20 क्रिकेट महाकुंभ लगभग पोने दो माह तक चलेगा। जिसका उद्धाटन समारोह 12 अक्टूबर और समापन समारोह 30 नवम्बर को सम्पन्न होगा। फाउंडेशन के संरक्षक श्री मनवर सिंह असवाल ने उपस्थित सभी खेल-प्रेमियों को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री महावीर सिंह राणा ने बताया इस बार का टी-20 क्रिकेट महाकुंभ एतिहासिक रहेगा।जिसमें दिल्ली-एनसीआर की सामाजिक संस्थाऐ भी बढ़-चढ़कर अपना बहुमूल्य सहयोग करेंगी। और इस बार प्रथम पुरस्कार राशि 121000/= एवं ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार 75000/= एंव ट्रॉफी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कारों से उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में फाउंडेशन ने उत्तराखण्ड की प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कराने पर भी विचार- विमर्श किया।
उपरोक्त महत्वपूर्ण बैठक में गढ़वाल सभा ,मेरठ के सदस्य व ओ.पी. रतूड़ी (स्पोर्ट्स प्रभारी मेरठ) व नई सोच नई पहल से श्री दिनेश जोशी (मास्टर जी) , श्री आनन्द नेगी ( प्रमुख उत्तराखण्डी समाजसेवी),एडवोकेट राकेश बिन्जोला,एडवोकेट जगदीश बोरा,डा• तिलोमनी भट्ट, श्री विनोद नौगई,एडवोकेट श्रीमति विभा पडियार रावत (संगठन प्रभारी-महिला विंग), एडवोकेट कमलेश उनियाल सचिव( महिला विंग) सहित समाज के कई गणमान्य महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति रही बैठक मैं
उपरोक्त टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य एंव विशाल आयोजन को सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार” का हरसंभव सहयोग रहेगा।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.