उत्तराखंड में केंद्र सरकार के कार्यालयों ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

देहरादून में एफआरआई, केंद्रीय जीएसटी , प्रसार भारती , पीआईबी , सीबीसी आदि कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण, आईआईटी रुड़की में भी आयोजित हुआ समारोह

देहरादून । उत्तराखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह, जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों और संस्थानों में तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतियोगिताएं और झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में देहरादून में केंद्र सरकार के विभिन्न दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया।

शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एफआरआई, केंद्रीय जीएसटी, प्रसार भारती, पीआईबी, सीबीसी आदि कार्यालयों सहित
आईआईटी रुड़की में ध्वजारोहण किया गया और कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय, देहरादून में श्री सुरजीत भुजबल, विशेष सचिव एवं सदस्य (सीमा शुल्क), सीबीआईसी ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने जीएसटी की उपलब्धियों और कर प्रणाली में पारदर्शिता पर भी प्रकाश डाला।

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् की महानिदेशक श्रीमती कंचन देवी ने झंडा फहराया और उपस्थित लोगों को देश की तरक्की के लिए मिलकर कार्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और संस्थान की इमारत को रोशनी से सजाया गया।

आईआईटी रुड़की में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कुलगीत ‘जयति जयति विद्या संस्थान’ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने संस्थान की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आईआईटी रुड़की नवाचार और अनुसंधान के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे रहा है। यहां तिरंगा यात्रा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

प्रसार भारती भवन में दूरदर्शन , आकाशवाणी और पत्र सूचना कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

इन सभी आयोजनों में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और स्थानीय लोग शामिल हुए और सभी ने एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.