उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मची भारी तबाही

1 min read

गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आई

 

उत्तरकाशी । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने की घटना से बाढ़ आ गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली है, जहां जलस्तर बढ़ने से भारी नुकसान हुआ है।
गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आई। बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 40 से 50 लोग लापता। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने धराली आपदा में चार लोगों की मौत होने की जानकारी दी है। स्थानीय राजेश पंवारका कहना है कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं बादल फटा, जिस कारण यह विनाशकारी बाढ़ आई है। बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है। भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तुरंत तैनात किया गया है। उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल के समीप खीरगाड़ क्षेत्र स्थित धाराली गांव में भीषण भूस्खलन हुआ। मलबे और पानी का तेज बहाव गांव तक पहुंच गया, जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही सेना की आइबेक्स ब्रिगेड के जवानों को मौके पर रवाना किया गया। जनसंपर्क अधिकारी ले कर्नल मनीष श्रीवास्तव के अनुसार सेना की टुकड़ी ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अब तक हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें मौके पर डटी हुई हैं। संकट की इस घड़ी में सेना हरसंभव मदद को तैयार है। उत्तरकाशी में एयर रेस्क्यू के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने भारतीय वायु सेना को पत्र भेजा है और दो एमआई 17 और एक चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा।
देवभूमि उत्तराखंड में बीते दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां धराली में भीषण नुकसान हुआ है। मलबे के सैलाब में कई लोग दबे हैं। मौसम विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. उत्तराखंड में बीते दिन से भारी बारिश से लोगों के लिए खासा मुसीबत भरे दिन और रात गुजर रहे हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है।
भारी बारिश से तबाही मची है। धराली गांव के पास खीर गंगा नदी में आया उफान। कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना। 4 लोगों की मौत की अधिकारिक पुष्टि हुई है। अचानक पानी आने की पहाड़ से मलबा आया जिस वजह से हालात बिगड़े गए। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौके के लिए रवाना हो गए हैं। राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.