कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन

मुंबई। कारगिल विजय दिवस के अवसर मुंबई के कांदिवली – पूर्व में ठाकुर विलेज में स्थित श्याम नारायण ठाकुर हाई स्कूल के सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवा निवृत सेना के ऑफिसर व जवान शामिल थे । कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ मरीन लाइंस के तत्वावधान मे किया गया। सहयोगी संस्थाओं में गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई, मुंबई डिफेंस वेटरन्स और हिडेन स्टार्स का समावेश था।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों पांव व एक हाथ गंवाने वाले नायक दीप चंद  की गरिमामई उपस्थिति ने युवाओं में प्रेरणा  स्रोत का कार्य किया।
समारोह में कारगिल युद्ध से संबद्ध व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले 36 विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया । इनमें से उत्तराखंड से डॉ. धीरज सिंह पनवर जी, प्रोफेसर प्रेम लाल जोशी , शिवधन फाउंडेशन के प्रमुख इंग्लैंड निवासी  महेंद्र सिंह नेगी  धर्मानंद रतूड़ी महाराज, हयात सिंह राजपूत, एवं नासिक से कमांडो  हरीश चंद्र चौबे जी का समावेश था ।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.