31 जुलाई 2025 को होगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना……….

मतगणना को लेकर कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न, कार्मिकों को पार्टी, पाली और ब्लाक आवंटित….

 

देहरादून के सभी 06 ब्लाक के 1095 बूथों की मतगणना के लिए लगाए जाएंगे 235 टेबल……

देहरादून । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य 31 जुलाई से संपन्न किया जाएगा। पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी है। नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में रविवार को मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें मतगणना टीमों को पार्टी, पाली और ब्लाक आवंटित किए गए।

देहरादून जनपद के सभी 06 विकास खंडों की मतगणना के लिए 235 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित चार मतगणना कार्मिक तैनात रहेंगे। इस प्रकार 235 टेबल पर एक पाली में 1175 कार्मिक तैनात रहेंगे। जबकि दोनों पालियों को मिलाकर 2350 मतगणना कार्मिको की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 25 प्रतिशत रिजर्व पार्टियां भी बनाई गई है।

मतगणना के लिए दो पालियों की व्यवस्था की गई है। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से सायं 8 बजे तक और दूसरी पाली सांय 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक मतगणना का कार्य करेगी। मतगणना कार्य पूरा न होने पर फिर प्रथम पाली के कार्मिक आगे का जिम्मा सभालेंगे।

देहरादून के 06 ब्लाक के  सभी 1095 बूथों की मतगणना के लिए 235 टेबल लगेंगी। विकासखंड चकराता के 137 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 24, कालसी के 130 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 24 और विकास नगर के 247 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 60 टेबल लगाई जाएंगी। वहीं विकासखंड सहसपुर के 242 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 50, रायपुर के 61 मतदेय स्थलों की मतगणना के लिए 30 और डोईवाला के 273 मतदेय स्थलों की मतगणना हेतु 47 टेबल लगाई जाएंगी।

रेंडमाइजेशन के दौरान परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुश पांडेय आदि मौजूद थे।

 

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.