नेट परीक्षा क्वालीफाई कर टिहरी गढ़वाल की आकांक्षा ने बढ़ाया मान ! 186 रैंक की हासिल
1 min read
देहरादून । यूसीसी नेट परीक्षा में 97.14 प्रतिशत अंक हासिल कर देश में 186 रैंक प्राप्त करने वाली मुनिकीरेती ढालवाला निवासी आकांक्षा ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ढालवाला निवासी आकांक्षा के पिता परिवहन विभाग से रिटायर्ड हैं और मां गृहणी है। इस सफलता के साथ उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर पद और पीएचडी के लिए पात्रता अर्जित कर ली है। आकांक्षा वर्तमान में मॉडर्न इंस्टीट्यूट में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाने के साथ-साथ समय निकालकर आकांक्षा ने ऑनलाइन यूजीसी नेट की तैयारी कर देश में 186 रैंक हासिल की। आकांक्षा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता गुरुजनों को दिया।