पत्थर और पेड़ गिरने से प्राचीन शिवलिंग क्षतिग्रस्त…..

हरिद्वार । उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह पहाड़ से पेड़ और पत्थर गिर जाने से भीमगोड़ा के प्राचीन कुंड में स्थित शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया।
हरिद्वार में स्थित प्राचीन भीमगोड़ा कुंड पर बने मंदिर के पुजारी रत्न लाल ने बताया कि सुबह अचानक पहाड़ के ऊपर से पत्थर और पेड़ गिरे, जिससे मंदिर के भवन को नुकसान पहुंचा। इस वजह से कुंड में मौजूद प्राचीन शिवलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हरकी पैड़ी के नजदीक स्थित भीमगोड़ा टैंक हरिद्वार का एक मुख्य पर्यटक आकर्षण है। इस कुंड के पास प्राचीन भीमगोड़ा कुंड मंदिर है। कहते हैं कि यहां पर पांडवों ने एक रुद्राक्ष रखकर ध्यान किया था और उस रुद्राक्ष में से 11 शिवलिंग निकले थे. इसे गुप्त गंगा भी कहा जाता है। हरिद्वार में भीमगोड़ा कुंड इसे इसलिए कहते हैं कि जब पांडव स्वर्ग जा रहे थे, जब यहीं पर भीम ने श्रीकृष्घ्ण के कहने पर अपना घुटना भूमि पर मार दिया था, जिससे यह कुंड निर्मित हो गया था। यह भी कहा जाता है कि द्रौपदी का प्यास लगी थी तो यही पर भीम ने अपना घुटना मारकर पानी निकाल दिया था।