घोलतीर बस दुर्घटनाः एक और शव बरामद

1 min read

रुद्रप्रयाग । बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर में बीते वीरवार को हुए मिनी बस हादसे में लापता लोगों की ढूंढखोज जारी है। घटना के बाद से पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के साथ ही डीडीआरएफ के जवान अलकनंदा नदी में सर्च अभियान चलाए हुए हैं। अभियान के तीसरे दिन सर्च एवं रेस्क्यू टीम को श्रीनगर के कीर्तिनगर के पास डैम साइड में शव बरामद हुआ है, जबकि सात लापता यात्रियों की खोजबीन का काम जारी है।
बीते 26 जून को हुई मिनी बस दुर्घटना में लापता चल रहे लोगों की खोजबीन के लिए शनिवार को सुबह से ही टीमें मुस्तैद हो गई। जिला पुलिस, फायर सर्विस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व जल पुलिस की संयुक्त टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घोलतीर दुर्घटनास्थल से लेकर श्रीनगर तक के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खोजबीन की गई। दूसरी ओर वॉचरों द्वारा भी लगातार खोजबीन की गई। रेस्क्यू टीम को श्रीनगर-कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में अलकनन्दा नदी में एक शव बरामद हुआ, जिसे जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने नदी से निकलवाकर शिनाख्त की कार्यवाही कराई। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि श्रीनगर-कीर्तिनगर डैम क्षेत्र में मिले शव की पहचान चेतना सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी उदयपुर राजस्थान के रूप में हुई है। शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कीर्तिनगर पुलिस व श्रीकोट अस्पताल स्तर से कराई जा रही है। एसपी ने बताया कि दुर्घटना में शेष सात मिसिंग लोगों की तलाश के लिए सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.