स्मृतिवन में एक पौधा माँ के नाम के तहत किया औषधीय आँवला पौधा रोपण…..

ऋषिकेश।भारत सरकार केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक ‘ख’ सरदार कर्ण वीर सिंह ने लालपानी स्थित स्मृतिवन में एक पौधा माँ के नाम के तहत औषधीय आँवला पौधा रोपण किया।इससे पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक ने नगर निगम द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत किये गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अधिकाधिक पौध रोपण किया जाए,साथ ही उच्च प्रदुषण वाले स्थानों पर फाउन्टेन स्थापित किये जायें।गंगा जी की स्वच्छता पर गम्भीरता से ध्यान दिया जाए।इस अवसर पर नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ विनोद जुगलान ने कहा कि बुजर्गों की पुण्य स्मृति हो या अपनों की मधुर स्मृति अपनों की यादों को जीवन्त रखने का सबसे सुंदर प्रयास है कि हम उनकी याद में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें।मौके पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट,सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार,सीपीसीबी के वैज्ञानिक सहायक लाल सिंह, कंसल्टेंट अरविंद यादव,नगर निगम के गुरमीत सिंह,उपराजिक अधिकारी स्वयम्बर दत्त कंडवाल, मोहित मलेठा, मित्र पाल आदि उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.