निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

देहरादून । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, देहरादून शाखा द्वारा आरोग्य प्रकल्प के अंतर्गत एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को संस्थान के प्रांगण, निरंजनपुर, देहरादून में किया गया। इस शिविर में गवर्नमेंट दून हॉस्पिटल, जीडीएमसी देहरादून एवं पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। मरीजों को मेडिकल, फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा, नेत्र जांच, लैब टेस्ट और निशुल्क दवा वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में सभी रक्त परीक्षणों पर 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छूट दी गई, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। इस दिव्य अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, उत्तराखंड की कोऑर्डिनेटर साध्वी अरुणिमा भारती ने बताया कि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निवास होता है, इसी से मनुष्य परमात्मा को प्राप्त कर सकता है।
कैंप में डॉ. योगेश्वरी (दंत चिकित्सक), डॉ. अनया रैना (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. दिव्यांशु (सर्जन), गवर्नमेंट दून हॉस्पिटल से, एवं डॉ. अनिरुद्ध उनियाल (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, पीजीआई चंडीगढ़) द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। इस सुअवसर पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल द्वारा आमजनमानस का निःशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श किया गया। शिविर में नव्य भारत चैरिटेबल रेडक्लिफ कलेक्शन सेंटर, बालावाला, देहरादून द्वारा रक्त जांच सेवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराई गई, वहीं सिटी मेडिकल स्टोर, जीएमएस रोड, देहरादून की टीम जिसमें आशीष सैनी और सहयोगी शामिल रहे, जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित कीं।
इस मौके पर साध्वी अनीता भारती, साध्वी सुभाषा भारती, दुर्गा प्रसाद उनियाल, प्रेमा उनियाल, सिमरन कौर, अभिजीत उनियाल, डॉ. शिवांशी, सौरभ सिरखाल, डॉ. हर्षिता, डॉ. अंशु व अन्य कई गण्यमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। देहरादून एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। संस्थान का आरोग्य प्रकल्प न केवल नेत्र चिकित्सा, बल्कि आयुर्वेद व अन्य पद्धतियों के माध्यम से भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.