विद्युत विभाग से सम्बंधित उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु विद्युत विभाग ने किसी कमर….

श्यामपुर ऋषिकेश। विद्युत विभाग से सम्बंधित उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। शुक्रवार की दोपहर खदरी खड़क माफ में विद्युत विभाग के दो ट्रैक्टर ट्रॉली विद्युत समस्याओं के निराकरण को विद्युत पोल लेकर वार्ड नम्बर 6 में पहुंच गए। यहाँ गैस गोदाम के समीप अज्ञात वाहन ने बिजली के खम्बे को टक्कर मारकर गिरा दिया था।जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाने को 100 केवीए क्षमता का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते माह जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य एवं समाजसेवी डॉ विनोद जुगलान ने वार्ड नम्बर 6 में लो वोल्टेज की समस्या का मामला उठाया था।जिसे अमर उजाला ने 26 मई को प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था।खबर का संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग उप खण्ड श्यामपुर ने पोल लगवाने का कार्य शुरू कर दिया है।सम्बंधित क्षेत्र के जेई एसपी बहुगुणा ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण को लेकर उपखण्ड अधिकारी महोदय के निर्देशनुपालन में एक और ट्रांसफार्मर सामुदायिक मिलन केंद्र खदरी के समीप भी लगाया जाएगा।इसके साथ ही खदरी वार्ड नम्बर 5 और 6 में लो वोल्टेज की समस्या हल होजाएगी।स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का आभार जताया है।