भागीरथी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने मिल कर पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ऋषिकेश। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशन पर जिला गंगा समिति द्वारा लालपानी वनबीट अंतर्गत स्मृतिवन ऋषिकेश में सदस्यों एवं अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने मिल कर पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस अवसर पर जिला गंगा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।हम सबका दायित्व है कि हम अपने दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचें।अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें,तभी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु मिल सकेगी।इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल सिंह रावत,जिला परियोजना अधिकारी रविकांत पाण्डेय,वन क्षेत्राधिकारी गंभीर सिंह धमान्धा,सहायक नगर आयुक्त चंद्र कान्त भट्ट,नगरनिगम नगर मिशन मैनेजर वरुण मल्होत्रा, नमामि गंगे परियोजना प्रबंधक अनुरक्षण एवं निर्माण गंगा एसके वर्मा,जल संस्थान के अधिशासी अभियंता हरीश बंसल, जिला गंगा समिति के सदस्य डॉ दीपक तायल, प्रतिभा सरन,डॉ विनोद जुगलान,पेयजल निगम के सहायक अभियंता धर्मेन्द्र कुकरेती,रमेश चन्द्र बेलवाल,कारगिल गौरव सेनानी सुंदर लाल गौड़,उपराजिक अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, सतीश पोखरियाल,गुड्डी देवी,सलोचना देवी,तनु बेलवाल,मनोरमा देवी, हेमलता,ममता रमोला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.