डॉ. आहुजा पैथोलॉजी एण्ड इमेजिंग सेन्टर ने मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर से की साझेदारी….

1 min read

अगले तीन वर्षों में 100 नए सेंटर्स शुरू किए जाएंगे

दोनों मिलकर उत्तराखंड के 25 अतिरिक्त शहरों में डायग्घ्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार करेंगे  

देहरादून । देहरादून की प्रमुख डायग्नोस्टिक चेन डॉ. आहुजा पैथोलॉजी एण्ड इमेजिंग सेन्टर (डीएपीआईसी) ने देश की दूसरी सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ग्रुप के साथ साझेदारी की है। यह गठजोड़ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट के तहत हुआ है, जिसके तहत डीएपीआईसी की क्षेत्रीय पहुंच को मेट्रोपोलिस की वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता से जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य राज्य भर में उच्च गुणवत्ता वाली, किफायती और आधुनिक जांच सेवाओं को और अधिक लोगों तक पहुंचाना है। इस समय डीएपीआईसी देहरादून में दो एनएबीएल-मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाएं और नौ रोगी सेवा केंद्र संचालित कर रहा है, जबकि मेट्रोपोलिस के पास एक लैब और छह केंद्र हैं। इस साझेदारी से दोनों का संयुक्त नेटवर्क मजबूत होगा और अगले तीन वर्षों में लगभग 100 नए केंद्रों को खोलने की योजना है। ये सेवाएं हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा, रुद्रपुर और खटीमा जैसे 20-25 शहरों तक पहुंचेंगी, जिससे लोगों को उनके घर के पास ही जरूरी स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सकेगी।
अगले एक साल में, डीएपीआईसी मेट्रोपोलिस के 4,000 से अधिक डायग्नोस्टिक टेस्ट का उपयोग करते हुए अपनी सेवाओं को दोगुना करने जा रही है। इसमें पाचन, गुर्दा, तंत्रिका तंत्र, कैंसर, महिला और बाल स्वास्थ्य, संक्रामक रोगों और आणविक जांच (मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स) जैसी खास जांचें शामिल होंगी। अब तक ये टेस्ट केवल बड़े शहरों में उपलब्ध थे, लेकिन अब ये स्थानीय स्तर पर भी सुलभ होंगे, जिससे मरीजों को तेज निदान और बेहतर इलाज का रास्ता मिलेगा।
इस साझेदारी से ग्राहकों को कई तकनीकी रूप से उन्नत और सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी-जैसे घर से सैंपल कलेक्शन, ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान, और अस्पतालों व लैब्स के लिए ऐप आधारित ट्रैकिंग सिस्टम। डीएपीआईसी के बिजनेस पार्टनर्स के लिए भी एक खास पार्टनर मैनेजमेंट पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मुनाफा बढ़ सके। इसके साथ ही ट्रूहेल्घ्थन्न् वेलनेस पैकेज पेश किए जाएंगे, जो विशेष रूप से  युवा और कामकाजी लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, ताकि लोग अपनी सेहत के प्रति सजग रहें।
इस साझेदारी को लेकर डॉ. आहुजा पैथोलॉजी एण्ड इमेजिंग सेन्टर के संस्थापक डॉ. आलोक आहुजा ने कहा, डीएपीआईसी में हमने हमेशा सटीक जांच और समुदाय की सेवा को प्राथमिकता दी है, और यही हमारे भरोसे की बुनियाद है। मेट्रोपोलिस के साथ यह साझेदारी हमें उत्तराखंड के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुंचाने में मदद करेगी। मेट्रोपोलिस की तकनीकी विशेषज्ञता और समर्थन के साथ, अब हम तेजी से विस्तार कर पाएंगे, अत्याधुनिक जांच स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करा पाएंगे और मरीजों के लिए सेवाओं को और किफायती बना पाएंगे।
मैं अपने सभी सहयोगियों, डॉक्टरों और मरीजों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं पहले की तरह पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करता रहूंगा। हम मिलकर नई तकनीकों में निवेश करेंगे, अपनी टीमों को प्रशिक्षित करेंगे, सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे और साथ ही डीएपीआईसी की वही व्यक्तिगत देखभाल बरकरार रखेंगे, जिसके लिए हमें जाना जाता है। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की चीफ साइंटिफिक और इनोवेशन ऑफिसर डॉ. कीर्ति चड्ढा ने कहा, यह साझेदारी हमारी उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम उन्नत डायग्नोस्टिक सेवाओं को सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि उन्हें छोटे शहरों और कस्बों तक पहुंचाना चाहते हैं। डीएपीआईसी की मजबूत स्थानीय पकड़ और मेट्रोपोलिस की वैज्ञानिक विशेषज्ञता को मिलाकर हम उत्तराखंड में एक ऐसा डायग्नोस्टिक प्लेटफॉर्म तैयार करना चाहते हैं जो भविष्य के लिए पूरी तरह सक्षम हो।
डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग से लेकर गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने तक, हमारा ध्यान ऐसी विश्वसनीय और गहराई से विश्लेषित रिपोर्ट देने पर है जो डॉक्टरों को सही समय पर, सही फैसले लेने में मदद करे। यह साझेदारी डायग्नोस्टिक सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और सटीक जांच को हर व्यक्ति की पहुंच में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.