सीडीओ ने योजनाओं के क्रियान्वयन को विभागों से समन्वय करते हुए प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश

1 min read

देहरादून । मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला सलाहकार समिति, जिला स्तरीय समीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा वार्षिक ऋण योजना 2023-24 प्राथमिकता क्षेत्र के लिए वर्तमान लक्ष्य 7481.20 करोड़ के सापेक्ष वर्ष 2024-25 हेतु 13.51 प्रतिशत बढोतरी करते हुए 8492.09 करोड़ किये जाने का अनुमोदन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंको सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन विभागो से समन्वय करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। सरकारी योजनाओं में कम तथा शून्य प्रगति वाले बैंको तथा 40 प्रतिशत् से कम सीडी रेशियो वाले बैंको को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना में 31 दिसम्बर तक लक्ष्य पूर्ण करते हुए पोर्टल में अद्यतन करें।

उन्होंने बैंको के प्रबन्धकों को निर्देश दिए कि जरूरत वाले क्षेत्रों में एटीएम खुलवाएं तथा बीसी बढाएं जाएं। उन्होंने एनपीए की समीक्षा करते हुए प्रत्येक माह आरसी का मिलान करें तथा राजस्व विभाग से समन्वय करते हुए रिकवरी रेट बढाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं के आवेदनों को बैंक एवं विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हूए आच्छादित करें तथा बैंक आवेदनों को रद्द करने से पूर्व विभागों से समन्वय करें ताकि आवेदनों में अभिलेखीय कमियों को दूर किया जा सके। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के आवदेनों की कम स्वीकृति पर क्षेत्रीय प्रबन्धक अग्रीणीय बैंक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीएमईजीपी, एमएसवाई नेनो, की न्यून प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि एमएसवाई एवं एमएसवाई नेनो के कार्यों की जनवरी 2024 से प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 7481.20 करोड़ के सापेक्ष माह सितम्बर 2023 तक 5234.45 करोड़ उपलब्धि रही, जिसमें कृषि क्षेत्र में वार्षिक लक्ष्य 1085.02 सापेक्ष प्रगति 441.31 (40.67 प्रतिशत्), एमएसएमई में वार्षिक लक्ष्य 5450.06 के सापेक्ष प्रगति 4504.77 (82.66 प्रतिशत्), शिक्षा ऋण 155.54 के सापेक्ष 26.09 (16.77 प्रतिशत्), अन्य प्राथमिक क्षेत्र 790.58 लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति 262.28 (69.97 प्रतिशत्) रही। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक अग्रणीय बैंक संजय भाटिया, डीडीएम नाबार्ड पुनीत कुमार, एलडीओ आरबीआई रजनीश कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, खादी ग्राम उद्योग से डॉ अल्का पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.