रक्त की एक बूंद से किसी जरूरतमंद इंसान की बचाई जा सकती है जान….

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने आज शिव मन्दिर समिति बालूवाला विकासनगर एवं भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उत्तराखंड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शिविर में सैकड़ों रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने बताया कि शिव मन्दिर समिति बालूवाला विकासनगर द्वारा भारतीय सेना के सैनिकों के नाम आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने मन्दिर समिति एवं भारतीय रेडक्रास सोसाइटी समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान जीवन दान देने जैसा है। समय पर रक्त की एक बूंद से किसी जरूरतमंद इंसान की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में लगभग 80 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का संयोजन पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री संजय किशोर ने किया। इस अवसर पर श्री प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड प्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के कोशाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री को 104वां रक्तदान षिविर आयोजन करने पर माला व पटका पहना कर उनका अभिनन्दन किया।
रक्तदान करने वालों में अदनान दानिश, आर्यन चंदेल, संदेश ठाकुर, अमनदीप सिंह, विशाल सिंह, परवीन सिंह, सोनू कुमार, अनिल दुबे, अभय राज, अमिर खान, अर्जुन सिंह, अंकुश कुमार, कुल्दीप सिह, दिवाकर त्यागी, आकाश सकलानी, अजीत सिंह, शिवा डोगरा, अमन डोगरा आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर, बृज राज, पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह, त्रिलोक चंद, कैप्टन कुलदीप कुमार, आनन्द चौहान, षम्मी प्रकाष, नितिन वर्मा, राहुल भंडारी, अजीत चौहान, अर्जुन चौहान, अभिराजन आदि लोग उपस्थित थे।

 

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.