केदारनाथ पैदल मार्ग में अचेत मिले दो यात्री, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

1 min read

रुद्रप्रयाग । केदारनाथ यात्रा पर आए दो यात्रियों के पड़ावों में अचेत अवस्था में पड़े होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद जिला आपदा प्रबंधन के साथ ही यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।
शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी कि गौरीकुंड बड़े गेट से 100 मीटर ऊपर की ओर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा ।सूचना मिलने पर गौरीकुंड डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्री को स्वास्थ्य केंद्र गौरीकुंड लेकर आई, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता (उम्र-66 वर्ष) निवासी श्रीकृष्णा नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र को मृत घोषित कर दिया।
लगभग 11 बजे स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी कि एक यात्री अचेत अवस्था में थारो कैंप के पास पड़ा है। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ और वाईएमएफ टीम लिनचोली ने मौके पर पहुंचकर यात्री को स्वास्थ्य केंद्र बड़ी लिनचोली तक लाया गया,जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद वाराणसी उम्माहेश्वर वेंकट अवधानी (उम्र- 61 वर्ष) पुत्र वाराणसी अंजनेयुलू, निवासी- 4-346 वेंकटराय नगर नियर एचबी कॉलोनी बिहाइंड कम्मा कल्याण मण्डम्प तनुकु वेस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश को मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं व गंभीर बीमारी से पीड़ित यात्रियों से अनिवार्य स्वास्थ्य जांच की अपील की है। साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं से यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.