समारोह में हाई स्कूल और इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त बच्चों को ट्राफी देकर किया सम्मानित…

1 min read

देहरादून । चकराता विकासखण्ड के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में हाई स्कूल और इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रौथाण ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम से सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन के आपदा में बह जाने के बावजूद शिक्षकों के लगातार प्रयासों से विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा। पूर्व किसान मोर्चा चकराता के अध्यक्ष सहजराम ने विद्यालय के शत -प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. उमेश चमोला ने कहा कि सफलता एक मंजिल नहीं बल्कि लगातार चलने वाली यात्रा है। उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए व्यवस्थित योजना बनाए जाने पर बल दिया। सचिन ढोंडी ने कहा कि परीक्षा की तैयारी साल के शुरू से ही की जानी चाहिए। इसके लिए हर बच्चे को अपनी समय सारिणी बनानी चाहिए जिसमें कठिन लगने वाले विषय को अधिक समय दिया जाना चाहिए। आरती शर्मा ने कहा कि शैक्षिक उपलब्धि के साथ बच्चों को व्यक्तित्व निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए। कक्षा 12 के छात्र दिनेश ने कहा कि विद्यार्थियों को सम्मानित करने का यह पहला प्रयास है। इससे और बच्चों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए साक्षी चौहान और इंटरमीडियट में  इशिता राणा को विद्यालय के स्टाफ के द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी प्राप्त बच्चों रेखा, अरुणा और रोहन को सम्मानित किया गया जबकि इंटरमीडियट में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण बच्चों रवीना, विजय, रेणु, शिवानी, रोहित और वंशिका को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  एस. एम. सी अध्यक्ष तिलक राम डिमरी श्याम सिंह चौहान सयाणा गाँव अमराड, कमल और टिलकु के अलावा मनीष, कृपा राम जोशी, ममता कुकरेती, सतबीर सिंह और इंदु कार्की ने भी विचार व्यक्त किए।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.