फिल्म विकास परिषद के सीईओ ने किया म्यूजिक वीडियो रिलीज

1 min read

फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी साउंड स्टार्स यूके और स्मृति सहगल के प्रतिनिधियों ने डीजी सूचना से की भेंट

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शानदार फ़िल्म पॉलिसी और देवभूमि की खूबसूरत वादियों ने फिल्मकारों के लिए मुनाफे और लोकेशन्स के दरवाज़े खोल दिए हैँ… यही वजह है की देश की मशहूर फ़िल्म प्रोडक्शन कम्पनी साउंड स्टार्स यूके और स्मृति सहगल ने उत्तराखंड का रुख किया है और अपने बैनर के तले 100 म्यूजिक वीडियो बनाने का ऐलान किया है…. इसी कड़ी में साउंड स्टार्स यूके ने कमाल करदे ओ म्यूजिक वीडियो आज उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के सीईओ और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने रिलीज़ किया है…
आपको बता दें की साउंड स्टार्स यूके के गीत कमाल करदे ओ की शूटिंग देहरादून और मसूरी की खूबसूरत लोकेशन पर की गईं है जिसमे स्थानीय कलाकारों को शामिल करते हुए उत्तराखंड सरकार और फ़िल्म विकास परिषद के उद्देश्य को भी ध्यान में रखा गया है…
गीत संगीतकार गायक- इस रोमांटिक गीत में  पुरुष कलाकार लव गब्बी और फीमेल लीड में आयुषी यशवर्धन ने बेहतरीन अदाकारी से गीत में जीवंतता। आपको इस टीम के बारे में बताते हैं-चैनल निर्माता-स्मृति सहगल, कार्यकारी निर्माता-अमित सहगल, सह-निर्माता-आकाश शर्मा,
क्रिएटिव डायरेक्टर-सीमा कपूर, मोहित कपूर, आदिल राव, योगी मलिक, संपादक एवं डीआई-मैक खान, निर्देशक-साहिलजीत सिंह, लेबल-साउंड स्टार्स यूके शामिल हैं। विशेष धन्यवाद-अनन्या सहगल, लीना कुमारी, कबीर सिंह, सूरज रावत, दीपक सिंह, अंजलि रावत, आयुष सिंह नेगी
शूटिंग लोकेशन में राजपुर हाइट्स और रिवरस्टोन कॉटेज, देहरादून की खूबसूरत इंडोर और आउटडोर में इस रोमांटिक गाने का फिल्मांकन किया गया जिसमें मीडिया पार्टनरखोजी नारद ाीवरपदंतंक.बवउ खोजी नारदऔर वेलनेस पार्टनर माइल इन्फिनिटी हैँ….।
साउंड स्टार्स यूके की निर्माता स्मृति सहगल ने  बताया की साउंड स्टार्स यूके प्रोडक्शन हाउस उत्तराखंड की सभी अनदेखी लोकेशन पर अपने ज्यादातर गीतों की शूटिंग करेंगी… इन गीतों में स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका दिया जायेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फ़िल्म डेस्टिनेशन के विजन पर फ़िल्म, म्यूजिक एल्बम का निर्माण करेंगी।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.