तेज बारिश के बाद पानी के साथ आया मलबा, दबे बस और ट्रक

1 min read

टिहरी । जनपद में तेज बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश के बाद ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा में अधिक मात्रा में मलबा आने से एक बस और ट्रक उसमे दब गए।
बस ड्राइवर ने बताया कि वे गाड़ी के अंदर बैठे थे। तभी ऊपर गदेरे से पानी और मलबा एक साथ आ गया। पानी के साथ मलबा इतनी तेजी से आया कि उन्हे बस हटाने का समय तक नहीं मिला। देखते ही देखते बस मलबे की चपेट में आ गई। ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने बस निकालने की काफी कोशिश की। लेकिन वो अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके।
प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे के ऊपर हो रहे निर्माण कार्यों के कारण ये मलबा आया। लोगों ने कहा कि वो पहले भी ऊपर डाले गए मलबे को लेकर वो डीएम को जानकारी दे चुके थे। लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। लापरवाही दिखाने के कारण ये हादसा हो गया। बस और ट्रक मलबे में दब गए।
गौरतलब है कि बुधवार को भी उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हुई थी। उस बारिश ने गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कहर बरपाया था। चमोली जिले को थराली में बरसाती नाले में अचानक बहुत अधिक पानी आया और देखते ही देखते मलबे का ढेर लग गया था। उस मलबे में 10 से ज्यादा वाहन दब गए थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.