नियमों को तक पे रखकर नैशविला रोड में बन रहा है बहुमंजिली कंपलेक्स…..

देहरादून। नैशविला रोड में मानकों को ताकत पर रखकर एक बहुमंजिली इमारत बनाई जा रही है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि तंग सड़क पर बिल्डर द्वारा इतने बड़े आठ मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया जाना सरासर नियम के विरुद्ध है इससे क्षेत्र वासियों में असुरक्षा का भय व्याप्त है।
इस संबंध में क्षेत्रवासी एक शिकायत पत्र लेकर वीसी एमडीडीए श्री वंशीधर तिवारी से मिले जिसपर वीसी एमडीडीए ने उक्त कांप्लेक्स के जांच के आदेश दे दिए है।