डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में लगा ट्रेंड बाजार….

1 min read

छात्रों ने स्टाल लगाकर की खुद के बनाए ब्रांड्स की बिक्री….

देहरादून । डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में बुधवार को ट्रेंड बाजार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपने स्टॉल लगाए और स्वयं के बनाए हुए प्रोडक्ट्स को बेचा,साथ ही उनकी मार्केटिंग भी की। इस मौके पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंजुम अग्रवाल ने बताया कि ट्रेंड बाजार का उद्देश्य छात्रों को व्यापार से जुड़ी असली और व्यावहारिक सीख देना है। इसमें छात्र प्लानिंग से लेकर कस्टमर से बात करने, मार्केटिंग और बिक्री तक का पूरा अनुभव खुद छात्र खुद करते है। इससे उन्हें यह समझने का मौका मिलता है  कि अपने आइडिया को कैसे बिज़नेस में बदला जा सकता है। उन्होंने बताया कि
यह आयोजन ष्ब्रांड एडष् के तहत किया गया, जिसके अंतर्गत ट्रेड बाजार प्रतियोगिता में डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्र बाहरी प्रतिष्ठित ब्रांड्स को कॉलेज कैंपस में लेकर आए और उनके प्रोडक्ट्स की बिक्री की। इससे छात्रों को बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने और असली बाज़ार का अनुभव लेने का अवसर मिला।इस प्रतियोगिता में  प्रमुख ब्रांड्स में ग्रेविक्स, शोर-शूर, स्टेपली वोकेशिया, क्यूबिक,केवेंटर्स, डंकिन, बेल्जियम वेफल, ज्ञानी आइसक्रीम, हाउस ऑफ कैंडी आदि शामिल रहे। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक शानदार अवसर रहा, जहां उन्हें टैलेंट को दिखाने का मौका मिल सका। इस मौके पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.संजय जसोला, प्रो वाइस चांसलर्स डॉ. राजीव भारद्वाज और डॉ. मनीष प्रतीक, मार्केटिंग क्लब के पेट्रेंस डॉ नेहा चौकसी, डॉ ईश्विंद्र सिंह आहलूवालिया आदि उपस्थित थे।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.