23 मार्च को मुख्यालयों में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन……

चमोली । जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को वीसी के माध्यम से सभी नोडल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से 23 मार्च को होने को वाले कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए और नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाने एवं सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने को कहा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए कि जिन विभागों की ज्यादा शिकायतें आती हैं उन विभागों के स्टॉल लगाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाए।
सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर 23 मार्च को सभी जनपद मुख्यालयों में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। जिससे आम जनमानस को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने सभी विभागों को स्टॉल में आने वाले लाभार्थियों की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से आयुर्वेद, होम्योपैथी, एलोपैथी को चिकित्सा शिविर लगाकर आम जनता को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जनपद में मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान गोपेश्वर मे व थराली विधानसभा और कर्णप्रयाग विधानसभा में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12ः30 बजे मा0 मुख्यमंत्री देहरादून से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसका सभी जिलों में सजीव प्रसारण किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरी भी दिखाई जाएगी। वहीं सभी ब्लॉकों में 24 मार्च से 30 मार्च तक बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविर आयोजित किए जांएगे।