दून कलर फेस्टिवल में हजारों लोगों ने रंगों और संगीत का आनंद उठाया…..

देहरादून। धर्मा क्रिएशंस और इवेंट अनफोल्ड द्वारा नीरजा ग्रीन्स, हरिद्वार रोड पर आयोजित दून कलर फेस्टिवल 2025 में होली का रंगारंग और भव्य उत्सव मनाया गया। इस शानदार आयोजन में हजारों लोगों ने भाग लिया और संगीत, नृत्य व रंगों की धूम मचाई। इस महोत्सव की मुख्य प्रस्तुति बॉलीवुड के मशहूर गायक इंदीप बख्शी ने दी, जो अपने सुपरहिट गानों सैटरडे सैटरडे और ‘काला चश्मा’ के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके लाइव परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने जमकर नृत्य किया और इस होली को यादगार बना दिया।
इसके अलावा, शिवांक वर्मा और मनवीर सिंह ने अपनी शानदार गायकी से पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। वहीं, डीजे एकता, डीजे एवी, डीजे मान, डीजे रॉनी, डीजे शिवम और डीजे कुंवर की धुनों पर लोगों ने जमकर डांस किया और रंगों की बारिश में खुद को सराबोर कर लिया। इस इवेंट की शानदार एंकरिंग शुभम प्रजापति ने की, जिन्होंने अपनी ऊर्जा और शानदार होस्टिंग से पूरे कार्यक्रम में जोश बनाए रखा।
इस कार्यक्रम में हाइप शूज़, हिमालयन बाज़, 9 मीडिया, केआईबी टेक्नोलॉजी, केटमैन, उत्तराखंड मैगज़ीन, आनंद स्वीट्स, गुप्ता पैकर्स, मावेरिक बॉयज़, ज़ू ब्रू जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहयोग प्रदान किया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सुमित तिवारी, शुभम, फैसल खान, सीमांत बिष्ट, अमन गुप्ता, मोहम्मद अरशद, कुनाल पांचाल सहित पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इवेंट को यादगार बनाने में पूरा सहयोग दिया। धर्मा क्रिएशंस और इवेंट अनफोल्ड के आयोजक आकाश गुप्ता और जतिन अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष के दून कलर फेस्टिवल में करीब 1500 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिससे यह देहरादून का सबसे बड़ा होली इवेंट साबित हुआ। यह रंगों, संगीत और उमंग से भरी एक अद्भुत होली थी, जिसने सभी के दिलों में खुशियों के नए रंग भर दिए।

Copyright, Shikher Sandesh 2023 (Designed & Develope by Manish Naithani 9084358715) © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.